ज्यादा मीठा खाने से डिप्रेशन भी!

सावधान! ज्यादा मीठा खाने से हो सकता है डिप्रेशन

शोध: अमेरिका स्थित अटलांटा की इमोरी यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता कांस्टेंस हारेल ने अपने शोध के दौरान युवा और वयस्क चूहों को लगातार 10 हफ्ते तक ज्यादा 'प्रक्टोस' युक्त भोजन दिया. इसके बाद चूहों को तैरने और ऊंचाई पर चढ़ने के लिए मजबूर किया गया है. इसमें यह पता चला कि जिन चूहों को हाई 'प्रक्टोस' की डाइट दी गई थी. उनमें डिप्रेशन व मानसिक विकारों के लक्षण स्पष्ट नजर आ रहे थे.

 
 
Don't Miss