तनाव से कमजोर हो रही कोख!

खान-पान और तनाव से महिलाओं की कोख हो रही कमजोर!

बदलती जीवनशैली, खान-पान एवं बढ़ रहे मानसिक तनाव की वजह से महिलाएं अब गर्भ धारण करने के मामले में कमजोर होती जा रही हैं. यही वजह है कि असमय ही मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रिगनेंसी (एमटीपी) यानी गर्भपात कराना पड़ रहा है. इसकी पुष्टि दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय से प्राप्त जानकारी से हुई है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013-14 में सरकारी अस्पतालों में कुल 9966 महिलाओं ने गर्भपात कराया जबकि वर्ष 2012-13 में यह संख्या 10672 थी वहीं वर्ष 2011-12 में यह संख्या 10406 दर्ज की गई. यही नहीं गर्भपात की प्रक्रिया के दौरान मृत्यु के मामले भी अनेक सवाल खड़े करते हैं. आंकड़ों की माने तो वर्ष 2013-14 के दौरान गर्भपात कराने के समय जहां चार महिलाओं ने ऑपरेशन थियेटर की टेबल पर दम तोड़ा तो वहीं 2012-13 में यह संख्या छह थी जबकि 2011-12 में 15 दर्ज की गई. बता दें कि एक सूचनाधिकार कार्यकर्ता ने दिल्ली सरकार के परिवार कल्याण निदेशालय से कुल पांच प्रश्न आरटीआई के तहत पूछा था.

 
 
Don't Miss