इन घरेलू उपायों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

इन घरेलू उपायों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

कोहनी और घुटनों के काले होने के पीछे करण, जब डैड स्किन सेल्स पर जम जाती है तो यह काले हो जाते हैं. आप एक बात का हमेशा ध्यान रखें कभी भी कोहनी और घुटनों को ज्यादा साफ करने के लिए रगड़ें नहीं. ऐसा करने से यह और काले पड़ जाएंगे. अब हम आपको स्टेप के साथ कोहनी घुटने साफ करने की प्रक्रिया बता रहें हैं जिसे आप स्टेप टू स्टेप फोलो करें. तभी आपको इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

 
 
Don't Miss