नाचते-नाचते ही मर गए लोग

Pics : Dancing plagues,  नाचते-नाचते ही मर गए लोग

इतिहासकार और ‘‘ए टाइम टू डांस, ए टाइम टू डाई’ के लेखक जॉन वालर ने इस बीमारी का गहराई से अध्ययन किया और इस रहस्य को सुलझाने का दावा किया. वालर का कहना है कि यह घटना निर्विवादित है. उन्होंने डांस से होने वाली मौतों पर ऐतिहासिक रिकार्डस बनाये जिसमें फिजिकल नोट्स, स्थानीय और क्षेत्रीय इतिहास, गिरिजाघर के उपदेश और स्टार्सबर्ग के सिटी काउंसिल द्वारा उस दौरान जारी नोट जिसमें पीड़ितों द्वारा स्पष्ट रूप से नृत्य करने की बात लिखी थी, को भी शामिल किया.

 
 
Don't Miss