भारी नितम्बों वाली महिलाओं के बच्चे स्मार्ट

Pics : भारी नितम्बों वाली महिलाओं के बच्चे होते हैं बुद्धिमान

वैज्ञानिकों का मानना है कि जिन महिलाओं की जांघों और नितम्बों में अधिक फैट पाया जाता है, उनके बच्चों का दिमाग अधिक विकसित होता है. एक नए अध्ययन में कहा गया है कि किम करदाशियां और जेनिफर लोपेज जैसी महिलाएं अधिक बुद्धिमान बच्चों को जन्म देती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जांघों और नितम्बों में पाया जाने वाले फैट से बच्चों का मस्तिष्क विकसित होता है. एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन महिलाओं के शरीर में फैट बैंक्स होता है उसकी बच्चों को स्तनपान कराए जाने के दौरान उनके मस्तिष्क को विकसित करने में अहम भूमिका होती है. यह फैट महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के भंडार का काम करता है. इस अध्ययन में इस बात को भी इंगित किया गया है कि महिलाओं की टांगों और नितम्बों पर फैट का भंडार रखना बुद्धि के विकास और सर्वाइवल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

 
 
Don't Miss