भारतीय मंगलयान ने बनाया 2014 को यादगार

 भारत के लिये मंगलयान ने बनाया 2014 को यादगार

और साल का अंत आते-आते जीएसएलवी मार्क का सफल प्रक्षेपण कर अंतरिक्ष में मानव अभियान भेजने की लोगों की उम्मीदों पर पंख लगा दिये,भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने वैसे तो इस वर्ष कई उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया लेकिन उसकी उपलब्धियों के ताज में सबसे अहम रहा पहले ही प्रयास में मंगलयान को लाल ग्रह की कक्षा में स्थापित करना और देश के सबसे भारी राकेट जीएसएलवी मार्क के जरिए मानवरहित माडयूल का सफल परीक्षण.

 
 
Don't Miss