PICS: बारहवीं के बाद आखिर क्या करें स्टूडेंट्स ?

PICS: बारहवीं पास होने के बाद स्टूडेंट्स क्या करें, कहां जाएं? जानिए 10 कोर्सेस

1. फैशन डिजाइन कोर्सेज- फैशन डिजाइनिंग सबसे उभरता हुआ करियर ऑप्शन है, जो बारहवीं के बाद छात्रों को लुभाता है. भारत में कई ऐसे टॉप फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट्स हैं जो डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के अलावा दूसरे तमाम कोर्स संचालित करते हैं और इन कोर्सों में छात्र 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं. इस फील्ड में जो छात्र अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें गारमेंट डिजाइन टेक्नोलॉजी और मेन्युफेक्चरिंग की जानकारी हासिल करनी होती है. अधिकतर फैशन डिजाइनिंग कोर्सों में एडमिशन 25 वर्ष से कम आयु में होता है और उम्मीद की जाती है कि वे फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में मील के पत्थर साबित होंगे. .. संस्थान- नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फै शन टे क्नोलॉजी (एनआईएफटी) सिम्बायोसिस सेंटर ऑफ डिजाइन (एसआईडी) नॉदर्न इंडिया इंस्टीटय़ूट ऑ फ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी)

 
 
Don't Miss