कंप्यूटर गेम खतरनाक भी

 बच्चों के लिए कंप्यूटर गेम खतरनाक भी

कहते हैं बच्चे कच्ची मिट्टी का घड़ा होते हैं, जिस रंग में ढालोगे, उसी रंग में ढल जाएंगे. उसी तरह यदि आज बच्चों में कंप्यूटर गेम अत्याधिक प्रचलित है तो उसका कारण भी आज के अभिभावक ही हैं जो बच्चों को ज्यादा से ज्याद कंप्यूटर गेमों को खेलने देते हैं. कंप्यूटर खेल मानव-मन को सम्मोहित कर लेते हैं. जब कोई बच्चा कंप्यूटर गेम खेलता है तो वह अपने आसपास की दुनिया को भूलकर पूरी तरह से उसी खेल में ही समर्पित हो जाता है उसके मन पर वह गेम हॉवी होता जाता है. वह यह नहीं जान पाते कि उनके बच्चे कंप्यूटर भवर में किस कदर फंसते जा रहे हैं. वह स्कूलों से आते ही कंप्यूटर पर गेम खेलने लग जाते हैं, न उन्हें खाने की सुध, न पढ़ने का होश, बस देर तक कंप्यूटर गेम. शोध बताते हैं कि इन गेम खेलने वालों के भीतर धीरे-धीरे भावनात्मक संवेदनाएं मरती चली जाती हैं और वे अपने आसपास के लोगों और वातावरण के प्रति उनमें विरक्ति और उदासीनता का भाव समा जाता है.

 
 
Don't Miss