सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

लगभग तीन सौ साल तक उजाड़ पड़े सीकरी की ऐतिहासिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इमारतों की ओर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का ध्यान गया जिसके बाद इसका रखरखाव शुरू हुआ. बाद में इसे दो चौड़ी और 50 फुट ऊंची दीवारों से घेर दिया गया, जिसमें सात दरवाजे हैं जिन्हें अजमेरी दरवाजा, मथुरा दरवाजा, लाल दरवाजा, आगरा दरवाजा आदि नामों से जाना जाता है.

 
 
Don't Miss