सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

आगरा से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित फतेहपुर सीकरी लगभग 14 साल तक मुगलों की राजधानी रही. इस शहर में खूबसूरत भवनों की श्रृंखला, सार्वजनिक भवन और मस्जिद के साथ ही दरबारियों के रहने का स्थान, सेना, सम्राट के सेवकों के साथ ही बहुत से लोग रहते थे जिनके बारे में इतिहास में उल्लेख नहीं है. यहां का केवल एक छोटा सा हिस्सा (जहां यहां का बड़ा भवन निर्मित है) जिसे अध्ययन, पर्यटन के लिए अच्छी तरह से संरक्षित करके रखा गया है.

 
 
Don't Miss