सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

सिटी ऑफ विक्ट्री यानी फतेहपुर सीकरी

यहां स्थित जामा मस्जिद के बारे में कहा जाता है कि यह मक्का की मस्जिद की नकल है जबकि इसके डिजाइन हिंदू और पारसी वास्तुशिल्प से लिये गये हैं. यहां का आकर्षण है-बुलंद दरवाजा-इसकी ऊंचाई 54 मीटर है. यह सड़क से 176 फुट की ऊंचाई पर बना है. इसका निर्माण 1570 में किया गया था. साथ ही, फतेहपुर सीकरी को आस्था के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर विश्व प्रसिद्ध सलीम चिश्ती की दरगाह है, जहां दुनियाभर से लोग दुआएं मांगने आते हैं.

 
 
Don't Miss