नहाय-खाय के बाद आज खरना

PICS: नहाय-खाय के साथ शुरू छठ, आज खरना

सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर नहाय-खाय के अगले दिन यानि सोमवार को व्रतियों द्वारा निर्जला उपवास रखकर सूर्यास्त के बाद खरना के तहत दूध, अरवा चावल व गुड से बनी खीर एवं रोटी का भोग लगाएंगे. महापर्व के आज दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जल ग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करेंगे और उसके बाद दूध और गुड़ से खीर का प्रसाद बनाकर उसे सिर्फ एक बार खायेंगे. व्रती जब तक चांद नजर आयेगा तब तक ही जल ग्रहण कर सकेंगे और उसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू हो जायेगा.

 
 
Don't Miss