क्या आपकी कुंडली में भी है राजयोग?

जानें, क्या आपकी कुंडली में भी है राजयोग

क्या होता है राजयोग? : कोई भी दो या दो से ज्यादा ग्रह एकसाथ हों, एक ग्रह केंद्र का या त्रिकोण का स्वामी हो या दोनों का स्वामी हो तब राजयोग बनता है. लगभग 32 प्रकार के राजयोग होते हैं. गजकेसरी, लक्ष्मी योग, अमलायोग, काहर योग, हंस योग, माल्वय योग आदि कई ऐसे राजयोग हैं, जिनका जिक्र आपने ज्यादा सुना होगा. ये राजयोग ऐसे हैं, जिनके होने से सुख संपत्ति, ख्याति मिलती है. परंतु यह सब तभी मिलता है जब दूसरे ग्रह भी शुभ स्थिति में हों. यह भी सच है कि प्रत्येक किस्म के राजयोग का अपना-अपना महत्व होता है. आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ राजयोगों और उनके महत्व के बारे में....

 
 
Don't Miss