चैत्र नवरात्र: जानें, घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्र 28 मार्च से, ये है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्र इस बार 28 मार्च, मंगलवार से शुरू हो रहा है और अष्टमी सोमवार को यानि 3 अप्रैल को है. रामनवमी 4 अप्रैल को मनायी जाएगी. वासंतिक नवरात्र का प्रारंभ हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है. इसे चैत्रीय नवरात्र भी कहा जाता है. ज्योतिषाचार्य और संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया इस बार नवरात्र मुहूर्त 28 मार्च को प्रात: 9 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 50 मिनट तक घट स्थापन का होगा. वैसे अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक घट स्थापन विशेष शुभ रहेगा. जबकि 4 अप्रैल को मध्यान्ह व्यापिनी होने की वजह से रामनवमी व्रत इसी दिन रहेगा.

 
 
Don't Miss