प्रभु यीशू ने लिया जन्म, लोगों ने मनाई खुशियां

Photos: प्रभु यीशू ने लिया जन्म, लोगों ने मनाई खुशियां

राजधानी दिल्ली, दक्षिणी प्रदेशों और पूर्वोत्तर राज्यों सहित पूरे देश में प्रभु यीशू का जन्म दिन पूरे धूमधाम से क्रिसमस के रूप में मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया. नयी दिल्ली के बीचोंबीच स्थित सेक्रेड हार्ट कैथ्रेडल गिरिजाघर को बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया और वहां प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाती झांकियां प्रदर्शित की गयी. सोमवार की मध्य रात्रि में जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए गिरजाघरों के पादरियों ने प्रभू यीशू के जन्म की घोषणा की. हाथों में बाइबल और मोमबती लिए बच्चों ने जन्म की खुशी में गीत गाए और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी. क्रिसमस मनाने के लिए मेघालय में स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पर्यटक भी जुटे. गिरजाघरों में सोमवार की रात से विशेष मास और प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया. सोमवार मध्य रात्रि में प्रभु यीशू के जन्म के बाद से लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी और दोस्तों, रिश्तेदारों में तोहफे बांटें. मेघालय की राजधानी शिलांग क्रिसमस और नया साल के उत्सव के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. पूरा शहर क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगे बल्बों से सजा हुआ है. पारंपरिक क्रिसमस कैरोल और रंग-बिरंगी झांकियों के अलावा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगालैंड में सुबह से सूरज ने आसमान से उजाला बिखेरना शुरू कर दिया और क्रि समस का त्योहार यहां पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया.

 
 
Don't Miss