- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- कॅरियर की सीढ़ियों पर संभल कर कदम रखिए

सफल लोगों की आलोचना करना फैशन है: कॅरिअर में ऐसा कई बार ऐसा होता है कि नए लोग पुराने सफल लोगों की आलोचना करते हैं. जब वे सफल होते हैं, फिर आने वाली पीढ़ी आलोचना करती है. यह इंसानी स्वभाव है. आलोचना तो लोग करेंगे ही, ऐसे लोगों पर गौर मत कीजिए. पहली बार जिस तरह सीढ़ियों को चढ़ने की कोशिश की थी, उसी तरह से कोशिश जारी रखिए. पहले भी गिरे थे, अब भी गिर जाएंगे तो क्या होगा. बिना गिरे आज तक कौन चलना सीखा है.
Don't Miss