कॅरियर की सीढ़ियों पर संभल कर कदम रखिए

कॅरियर की सीढ़ियों पर संभल कर कदम रखिए

अकेले ही सफल हुए तो क्या हुए: कॅरियर की सीढ़ियों को चढ़कर मंजिल तक अकेले ही पहुंचे तो क्या सफल हुए. खुद सीढ़ियों से चढ़ कर, दूसरे सीढ़ियों पर न चढ़ें सीढ़ी को फैंक दिया तो क्या किया. सच्ची सफलता व खुशी इसी बात में है कि हम ही न सफल हों, हमारे साथ दूसरे भी सफल हों. खुद तो सफल हो हीं, दूसरे भी अगर हो जाएं तो इसकी कोशिश जरूर कीजिए. कॅरियर में हमेशा सफल रहने के लिए सीढ़ियों के महत्व को हमेशा याद रखिए.

 
 
Don't Miss