कॅरियर की सीढ़ियों पर संभल कर कदम रखिए

कॅरियर की सीढ़ियों पर संभल कर कदम रखिए

सीढ़ियां चढ़ने में दम लगता है: कॅरियर की सीढ़ियों को चढ़ने में दम लगता है. कड़ी मेहनत व संघर्ष से ही हम सीढ़ियों पर चढ़ सकते हैं. छलांग लगा कर यहां कोई चढ़ नहीं सकता, जो चढ़ने की कोशिश करते हैं, मुंह के बल गिरते भी हैं. कॅरिअर में जो शिखर पर बैठे हैं, ऐसा मत सोचिए कि वे ऐसे ही वहां तक पहुंच गए हैं. वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कई सीढ़ियां व चुनौतियों को पार किया है.

 
 
Don't Miss