चमचमाता ताजमहल हो रहा है बदरंग

कार्बन कणों और धूलकणों से चमचमाता ताजमहल हो रहा है बदरंग

सोलहवीं शताब्दी में मुगलशासक शाहजहां द्वारा अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनाए गए इस ताजमहल में मार्बल का 115 फुट ऊंचा गुबंद और 130 ऊंचे चार मीनार हैं. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और यह 1983 में यूनेस्को के वैश्विक धरोहर स्थल बन गया. अबतक माना जा रहा था कि बदरंग होने के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेदार है लेकिन उसके लिए कोई व्यवस्थित अध्ययन नहीं किया गया था.

 
 
Don't Miss