2015 में जॉब्स की बहार

PICS: 2015 में जॉब्स की बहार, इन सेक्टरों में तलाशिये अपना कॅरियर

मानव संसाधन विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2015 में नौकरी का बाजार काफी मजबूत रहेगा. बड़ी संख्या में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारत में अपनी इकाइयां लगाने की संभावना है, जिससे विभिन्न सेक्टर्स में जॉब्स आएंगी. माईहायरिंग क्लब डॉटकॉम के मुताबिक 2015 में 9.5 लाख नई नौकरियां आएंगी. यही नहीं, जॉब कर रहे प्रोफेशनल्स की सैलरी में भी 15-20 फीसदी तक इंक्रीमेंट होने की संभावना है. आईटी, हॉस्पिटेलिटी और ट्रैवल सेक्टर सबसे आगे रहेंगे. इन सेक्टर्स में हायरिंग 50 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकती है. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ 25 फीसदी रहने का अनुमान है. सरकार की पॉलिसीज का भी जॉब मार्केट पर असर पड़ेगा. मैनपावर इम्प्लॉयमेंट आउटलुक सव्रे के मुताबिक भारत में साल 2015 जॉब के लिए अच्छा रहेगा. हायरिंग का सिलसिला जनवरी से मार्च तक सबसे ज्यादा रहेगा

 
 
Don't Miss