PICS: बालों का डॉक्टर नींबू

PICS: बालों का डॉक्टर नींबू, जानिए इसके फायदे ही फायदे

वैसे तो प्रकृति ने हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए न जाने कितनी नयाब चीजें दी हैं. काफी वनस्पति हमें आज तक नहीं पता जो हमारे बेजान शरीर में जान तक डाल सकती है. हकीकत में तो हम आज भी प्रकृति के इस नयाब खजाने से अंजान बने हुए हैं. वैसे स्वास्थ्य की एक झलक हमारे बालों से भी दिखाई देती है. कहते हैं जिनके बाल जैसे दिखते हैं वैसे ही उनका अंदर से स्वास्थ्य भी होता है. अत: हमारे बाल बेजान नहीं होने चाहिए. इसको सवारनें में नींबू हमारी काफी मदद कर सकता है. नींबू के कई स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ हैं. नींबू न केवल बालों को झड़ने से बचाता है या फिर न केवल सिर की समस्या को भी दूर करता है बल्कि नींबू के और भी कई प्रयोग हैं, जिनके बारे में हमें ज्यादा कुछ नहीं पता. नींबू सिर से रूसी साफ करता है, बालों को मजबूत बनाता है और न जाने क्या-क्या कमाल दिखाता है. नींबू में विटामिन सी, बी और फॉस्फोरस भरे होते हैं. जिससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता और बाल घने बनते हैं. अगर आपका सिर ऑयली है तो उसे रोज नींबू रगड़ने से वह ड्राई हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपको अपने बालों को हाईलाइट करना हो, तो भी आप नींबू को उस पर रगड़ कर उसका कलर चेंज कर सकते हैं. आगे की तस्वीरों में जानिए फायदे ही फायदे.

 
 
Don't Miss