ब्यूटी रेजोल्यूशंस ऑफ 2017

PICS: ब्यूटी रेजोल्यूशंस ऑफ 2017

वीकली हेयर मास्क अपनाएं : जैसे शरीर को फिट व हेल्दी बनाएं रखने के लिए अच्छी डाइट जरूरी है, वैसे ही बालों की खूबसूरती व स्वास्थ्य को बनाएं रखने के लिए उन्हें हफ्ते में एक बार पोषण देना चाहिए. इसके लिए आप एक अच्छा हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं. एक पके हुए केले को 2 चम्मच दूध के साथ मिक्सी में मैश कर लें. अब इसमें शहद, पुदीने के पिसे पत्ते मिलाकर बालों में लेप की तरह लगाएं. एक घंटे बाद बालों को सादे पानी से धो दें. इससे बालों को कंप्लीट पोषण मिलेगा साथ ही पुदीने से इंफैक्शन दूर होगा.

 
 
Don't Miss