ब्यूटी रेजोल्यूशंस ऑफ 2017

PICS: ब्यूटी रेजोल्यूशंस ऑफ 2017

नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल : प्राकृतिक खूबसूरती की बात ही कुछ और होती है, तभी तो अब धीरे-धीरे लोगों का रूझान नैचुरल व ऑग्रेनिक प्रोडक्ट्स की ओर होने लग गया है. ऐसी नैचुरल ब्यूटी को पाने के लिए केमिकल की बजाय ऑग्रेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही खुद को संवारने व निख़ारने के लिए होम रेमिडीज भी अपना सकती हैं. जैसे रोजाना नहाने से पहले रूई के फाहे को कच्चे दूध में डुबोएं और उससे अपना चेहरा साफ करें. इसके साथ ही हफ्ते में दो बार बेसन में दही मिलाकर फेस को स्क्रब करें.

 
 
Don't Miss