खूबसूरत वादियों वाला आइजोल

खूबसूरत वादियों वाला आइजोल

खूबसूरत वादियों वाला आइजोल इतिहास, संस्कृति और विभिन्न जातियों के मिशण्र वाला शहर है. यह मिजोरम की राजधानी होने के साथ ही राज्य का सबसे बड़ा शहर भी है. आइजोल में कई टूरिस्ट अट्रैक्शंस हैं. यहां अधिकतर मकान लकड़ी के बने हैं जिससे यह शहर बिल्कुल अलग नजर आता है. पर्यटक यहां पश्चिम में स्थित तियांग नदी या पूरब में स्थित ट्यूरियल नदी का खूबसूरत दृश्य देखने आते हैं. यहां का एक और यादगार पर्यटन स्थल है दर्तलांग पहाड़ियां. यहां मानसून के महीने भी बहुत अच्छे होते हैं, आप चाहें तो मानसून के दौरान भी यहां आ सकते हैं. आइजोल राज्य का राजनीतिक-सांस्कृतिक के साथ ही कमर्शियल हब भी है. यहां पहुंच कर अद्भुत सूर्योदय का नजारा लेना न भूलें, इसे देखने के लिए आपको सुबह-सुबह उठना पड़ेगा.

 
 
Don't Miss