अधिकतर नहीं धोते ठीक से हाथ!

सावधान! ठीक से हाथ न धोना, गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेय

ठीक से हाथ न धोना, गंदे हाथों से ज्यादा नुकसानदेय है, क्योंकि इससे जीवाणुओं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और वह ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिर्वसिटी के विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन के बाद यह चेतावनी दी है. शोधकर्ताओं की सलाह है कि कम से कम 20 से 30 सेकेंड हाथ धोना चाहिए, जिससे जीवाणु खत्म हो सकें. शोधकर्ताओं के मुताबिक जीवाणुरोधी साबुन अस्पताल में प्रभावी हैं. वहां लोगों को इसके इस्तेमाल का तरीका मालूम है. इसके विपरीत घरों में इसका या तो कम या कोई फायदा नहीं हो रहा है क्योंकि ज्यादातर लोग सिर्फ छह सेकेंड ही हाथ धोते हैं. इतने समय में यह जीवाणुओं को खत्म नहीं कर पाता है.

 
 
Don't Miss