सावधान! बेहद खतरनाक है लू

 सावधान! बेहद खतरनाक है लू

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लू क्या है? दरअसल 'लू' बोलचाल की भाषा में एक प्रचलित शब्द है. इसका अर्थ तापघात से है यानी ऐसा बुखार, जो गर्म हवाओं की वजह से उत्पन्न हुआ हो. गर्मी के मौसम में गर्म हवाएं चलने लगती हैं. जब तापमान अधिक हो, तो हवा में गर्माहट भी बढ़ जाती है और यही लू लगने का सबब बनती है. निर्बल या कमजोर व्यक्तियों को इसका खतरा अधिक रहता है. युवाओं की तुलना में बच्चे और वृद्ध इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं.

 
 
Don't Miss