अप्रैल फूल: आज ही क्यों मनाते हैं मूर्ख दिवस?

हैप्पी अप्रैल फूल दिवस 2017, जानिए कुछ दिलचस्प पहलू

ये भी माना जाता है कि साल 1564 से पहले यूरोप के अधिकांश देशों मे एक जैसा कैलंडर प्रचलित था, जिसमें नया साल एक अप्रैल से शुरू होता था. 1564 में वहां के राजा चार्ल्स नवम् ने एक नया कैलेंडर अपनाने का आदेश दिया, जिसमें एक जनवरी से नया साल माना गया था. ज्‍यादातर लोगो ने इस नए कैलंडर मान लिया, लेकिन कुछ लोगों ने इस नए कैलंडर को अपनाने से इनकार कर दिया. वे लोग एक अप्रैल को ही साल का पहला दिन मानते थे. इन लोगों को मूर्ख समझकर नया कैलंडर अपनाने वालों ने एक अप्रैल को 'फूल्स डे' के रूप में मनाया.

 
 
Don't Miss