- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- अप्रैल फूल: आज ही क्यों मनाते हैं मूर्ख दिवस?

नॉटिंघमशायर के गौथम में एक कहानी मूर्ख दिवस से जुड़ी है, 13वीं शताब्दी में राजा अपना पैर जिस भी सड़क पर रखता वो जगह उसकी हो जाती थी जब गौथम के लोगों ने सुना कि राजा पूरे शहर के सैर पर निकला है तो उन्होंने उनके सैर पर रोक लगा दी क्योंकि ऐसा करने से सारी जमीन सरकारी हो जाती और लोग ये नहीं चाहते थे. जब राजा ने ये सुना तो उसने अपने सैनिकों को वहां भेजा लेकिन सैनिकों ने वहां पहुंच कर देखा कि वहां पहले से ही पागल भरे पड़े हैं. वे लोग वहां पागलों वाली क्रियाकलाप कर रहे थे, हालांकि वहां की जनता ये जानबूझ कर कर रही थी लेकिन राजा को ये सब सच लगा और उसने हार मान ली.गौथम के जनता की इसी जीत को अप्रैल फूल दिवस के रुप में जाना जाने लगा.
Don't Miss