कैसे करें चार धाम की यात्रा

PICS : हर मनोकामना पूरी करते हैं बदरी विशाल

बदरीनाथ यात्रा की पृष्ठभूमि ऋषिकेश है. यहां से बदरीनाथ की दूरी लगभग तीन सौ कि.मी. है. यहां नेशनल हाइवे मार्ग बने हैं. ऋषिकेश में बस में बैठकर या निजी गाड़ी से सीधे मंदिर के सामने तक पहुंचा जा सकता है. उत्तराखंड में रेल सेवा का बहुत अभाव है. यहां सिर्फ देहरादून और काठगोदाम तक रेलमार्ग है. बदरीनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है और हवाई अड्डा जोलीग्रांट है. इस मार्ग पर रात में गाड़ियां नहीं चलती. रात में सिर्फ सैनिकों की गाड़ियां चलती हैं. शाम होते ही किसी ठिकाने पर गाड़ियां रुक जाती हैं. उत्तराखंड देवभूमि है. यहां असंख्य आस्था के केन्द्र हैं. संपूर्ण राज्य में पर्वतों, नदियों और वनों का जाल फैला है.

 
 
Don't Miss