रायसीना हिल्‍स की एक शाम

रायसीना हिल्‍स की एक शाम

रायसीना हिल्‍स वह जगह है, जहां राष्‍ट्रपति भवन बना हुआ है. यह नई दिल्ली के हृदय यानी दिल में स्थित है. सन 1950 तक इसे वाइसरॉय हाउस बोला जाता था. तब यह तत्कालीन भारत के गवर्नर जनरल का आवास हुआ करता था. राष्‍ट्रपति भवन के निर्माण के पीछे एक लंबा इतिहास है. संक्षिप्‍त में कहें तो रायसीना हिल्‍स पर बना राज भवन देश का सबसे महत्‍वपूर्ण भवन है. यहां पर राष्‍ट्रपति का आवास और कार्यालय दोनों स्थित हैं. इसके चारों तरफ हरियाली और साथ में हैं एक से एक खूबसूरत इमारतें- संसद भवन, इंडिया गेट, विजय चौक और राजपथ. रायसीना हिल्‍स का नाम मल्‍चा गांवों के रायसीना परिवारों से पड़ा है. असल में इस इमारत को बनाने के लिए रायसीना के 300 परिवारों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया और करीब 4000 एकड़ जमीन पर इमारत बनाई गई.

 
 
Don't Miss