- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Photos: क्वीन मैरी यानी ‘द ग्रे घोस्ट’

अगर जहाज के इतिहास पर गौर करें तो इस पर हुई मौतों में एक नौजवान नाविक था- जॉन हेनरी. हेनरी की योग्यता को देखते हुए उम्र से पहले ही उसे इस जहाज पर अच्छा पद मिल गया, लेकिन उसकी खुशी ज्यादा दिनों तक कायम न रह सकी, क्योंकि एक बार जहाज में आग लगी और वह उसी में स्वाहा हो गया. आज भी म्यूजियम में रखे क्वीन मैरी के ढांचे के रूम नं. 13 के इंजन के आसपास कभी-कभी रोशनी दिख जाती है. इसके साथ ही कुछ लोगों को दरवाजे पर दस्तक देने की आवाजें भी सुनायी दी हैं.
Don't Miss