Photos: क्वीन मैरी यानी ‘द ग्रे घोस्ट’

पचास के दशक में अटलांटिक में दो ही जहाज प्रमुख थे- क्वीन मैरी और क्वीन एलिजाबेथ. साठ के दशक के मध्य तक आते-आते यह जहाज उम्रदराज हो गया, फिर भी अटलांटिक पार करने वालों को यह अपनी सेवाएं देता रहा, लेकिन इसे 1967 में रिटायर कर दिया गया. आखिरी बार क्वीन मैरी 31 अक्टूबर 1967 में कैलिफोर्निया के लॉन्ग बीच से साउथैम्पटन के लिए रवाना हुआ, जहां इसने स्थायी रूप से लंगर डाल दिया. इस समय जहाज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, जो यहां आते और इसमें मौजूद रेस्तरां, म्यूजियम और होटल को गौर से निहारते हैं.

 
 
Don't Miss