गुड्डे-गुड़ियों का गांव

Pics : गुड्डे-गुड़ियों का एक अद्भुत गांव

गांव का नाम आते ही दिमाग में हरे-भरे खेत, खेतों में काम करते आदमी और पानी भरती महिलाओं का चित्र उभरकर सामने आ जाता है. लेकिन यदि आप किसी गांव में जाएं और वहां पर आपको इंसान नहीं बल्कि चारों ओर सिर्फ गुड्डे-गुड़ियां ही नजर आएं और वह भी बिल्कुल इंसान के आकार के बराबर तो? शायद ऐसे किसी गांव की कल्पना करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन धरती पर एक गांव ऐसा भी है जहां इंसानों से ज्यादा गुड्डे-गुड़ियां रहते हैं. इसलिए इसे विलेज ऑफ डॉल्स भी कहा जाता है. यह अनोखा गांव है जापान के शिकोकू द्वीप का एक गांव नगोरू. इसकी यही सबसे बड़ी खासियत है कि यहां जितने आदमी नहीं रहते हैं, उससे कहीं अधिक गुड्डे और गुड़ियां हैं. यहां अब केवल 35 लोग ही रहते हैं.

 
 
Don't Miss