प्रकृति की खूबसूरत कलाकारी

प्रकृति की खूबसूरत कलाकारी के Pics

प्रकृति से बड़ा कलाकार कोई नहीं. चाहे पर्वत हो, समुद्र हो या रेगिस्तान. प्रकृति की खूबसूरत अद्भुत रचनायें हर जगह बिखरी मिलेंगी. इस कलाकृतियों को बनने में हजारों, लाखों साल लगते हैं जिन्हें अंजाम देते हैं हवा, पानी और भूक्षरण. कुछ उदाहरण- मशरूम की शक्ल में बनी यह चट्टान मिस्र में है और इसे ‘मशरूम रॉक्स’ कहा जाता है. म्यांमार स्थित गोल्डन रॉक नामक चट्टान को देखकर लगता है कि यह अभी गिरी लेकिन यह न जाने कब से अटकी है. इस प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल के ऊपर 18 फीट ऊंचा पगोडा (मंदिर) है. चट्टान पर सोने की परत चढ़ाई गई है.

 
 
Don't Miss