विचित्र मूर्तियों का शहर जियान

 विचित्र मूर्तियों का शहर जियान

तत्पश्चात 1976 में टीले के पास ही दो और खाइयों में खुदाई की गई, जिनमें से सशस्त्र घुड़सवार, घुटने के बल बैठे तीरंदाज, पैदल सैनिक और सेनापति की मूर्तियां प्राप्त हुई. जिस स्थान पर यह मिट्टी की मूर्तियां प्राप्त हुई, उस स्थान पर लकड़ी की बल्लियों के सहारे एक छत तैयार की गई थी, ताकि उस के नीचे मिट्टी की मूर्तियां सुरक्षित रह सकें. परन्तु लंबे अंतराल के साथ बल्लियों के सहारे तैयार की गई छत बैठ गई थी, परिणाम स्वरूप मूर्तियों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक ही थी.

 
 
Don't Miss