अद्भुत ग्वालियर का तेली मंदिर

 सौ फुट का है ग्वालियर का तेली मंदिर

तेली मंदिर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्कृष्ट नमूना है. 11वीं शताब्दी में बना ग्वालियर किले का सबसे पुराना तेली का मंदिर. सौ फीट ऊंचा यह मंदिर अपने अनोखे स्थापत्य के कारण न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे भारत में सुंदर दर्शनीय मंदिर माना गया है. मंदिर में भगवान विष्णु की सुंदर प्रतिमा प्रतिष्ठित है. मंदिर से जुड़े कथानक---इस मंदिर के निर्माण से जुड़े कथानकों के मुताबिक राष्ट्रकूट राजवंश के शासक गोविंदा तृतीय ने सन 794 में ग्वालियर किले पर कब्जा कर तेलंग ब्राह्मणों के धार्मिक समारोहों और अनुष्ठानों के लिए किले के परिसर में इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया.

 
 
Don't Miss