एल्गोथेरेपी स्पा: उपचारात्मक गुणों से भरपूर

PICS: एल्गोथेरेपी स्पा का कमाल, उपचारात्मक गुणों से भरपूर

एल्गोथेरेपी एक उपचारात्मक पद्धति है जिसमें फ्रेश वाटर या समुद्र के पानी में मौजूद शैवाल/समुद्री शैवाल (ऐल्जी) को फेशियल या बॉडी रैप के लिए स्किन ट्रीटमेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है. एल्गोथेरेपी का काम दर्द को कम करना और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोसीजर के रूप में कार्य करना है. साथ ही योगा या एल्गोथेरेपी शरीर में फैट बनने की प्रक्रिया को कम करता है जिससे व्यक्ति छरहरा नजर आता है. चूंकि शैवाल प्रोटीन, एंजाइम्स, फाइबर, विटामिन्स, नियासिन, आयोडिन, पोटैशियम, आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम से भरपूर होते हैं, इसमें मौजूद एंजाइम्स में उपचारात्मक गुण पाये जाते हैं और त्वचा द्वारा सोख लिये जाने के बाद ये शरीर के लिए अत्यधिक फायदेमंद बन जाते हैं. मुख्यतौर पर भूरे समुद्री शैवाल एल्गोथेरेपी में प्रयोग किये जाते हैं. बता रहीं हैं इसके फायदे खुशबू जैन स्पा एंड वेलनेस एक्सपर्ट...

 
 
Don't Miss