एड्स से मरने वालों में बच्चे अधिक

PICS: एड्स से मरने वाले किशोरों की संख्या वर्ष 2000 के बाद से हुई तिगुनी:यूनिसेफ

प्रत्येक घंटे 15-19 साल की उम्र वाले किशोरों के बीच 26 नए संक्रमण होते हैं. इस आयुवर्ग में एचआईवी के साथ जी रहे 20 लाख लोगों में से लगभग आधे लोग महज छह देशों में हैं. ये देश हैं- दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, केन्या, भारत, मोजांबिक और तंजानिया. बयान में कहा गया, ‘उप-सहारा अफ्रीका में इन मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां लड़कियों ज्यादा प्रभावित हैं. 15-19 साल के आयुवर्ग में 10 में से सात नए संक्रमण लड़कियों में ही होते हैं.’

 
 
Don't Miss