- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 9 से 15 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

मिथुन-किसी नए सम्बन्ध के प्रति मन उत्साहित होगा. भौतिक आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी. उच्छृंखलता पर काबू कर दायित्वो के प्रति सजग हो. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिन्तित होगा. निराशावादी बिचार योजनाओ की सार्थकता मे बाधक है. उच्च स्तरीय सम्बन्धों का सनिध्य व सहयोग प्राप्त होगा. सम्बन्धो में भावनात्मक अपेक्षाए कष्टकारी हो सकती है. रविवार व सोमवार को अपनी मधुरवाणी से सम्बन्धो में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता के दिशां में समुचित परिश्रम हेतु मन केन्द्रिति होगा. बृहस्पतिवार व शनिवार को बिरोधियों प्रबलता से कार्य क्षेत्र में कठिनाईयाँ संभव. नए महत्वपूर्ण दायित्वों के बोझ से मन बोझिल होगा.
Don't Miss