जानिए 9 से 15 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 9 से 15 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

कर्क-भावुकता पर नियंत्रण रखें, अन्यथा भावनात्मक शोषण के शिकार हो सकते हैं. राजनीतिज्ञों एवं राजकीय क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ नकारात्मक चिंताएं परेशान करेंगी. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में आलस्यवश लापरवाही संभव. कुछ नई अभिलाषाएं मन में जागृत होंगी. व्यावसायिक लाभ के आसार से मन उत्साहित होगा. सोमवार एवं मंगलवार को नयी योजनाओं की पूर्ति हेतु समुचित उर्जा की अनुभूति होगी. शासन-सत्ता के क्षेत्र में सक्रियता से लोकप्रिय होंगे. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ के प्रति सचेत रहे. निकट संबंधों में मधुर वाणी का प्रयोग करें. कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओ से सावधान रहें है. खान-पान मे सतर्कता अपेक्षित है.

 
 
Don't Miss