ऑलिव ऑयल: पाएं सौम्य त्वचा व नैचुरल ब्यूटी

PICS: ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल से पाएं सौम्य त्वचा व नैचुरल ब्यूटी

बरसों से स्वास्थ्य और खूबसूरती का आधार माने जाने वाला ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल हर प्रकार से हमारे लिए फायदेमंद होता है. रूखी त्वचा व झुर्रियों को समाप्त करने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत उपयोगी है. आइये एर्क्‍सपट्स से जानते हैं ऑलिव ऑयल से मिलने वाले ब्यूटी बेनीफिट्स के फायदे नहाने के बाद रोज पूरे शरीर पर ऑलिव ऑयल की मसाज करने से शरीर से काले धब्बे कम हो जाते हैं साथ ही टैनिंग भी कम होती है. ऑलिव ऑयल में फ्लेवसेनॉयड्स स्कवेलीन और पोरीफेनोल्स एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो फ्री रैडिक्लस से कोशिकाओं को समाप्त होने से बचाते हैं. रूखी त्वचा व झुर्रियों को समाप्त करने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत उपयोगी है.

 
 
Don't Miss