मैनों के लिए 50 का लाख पिंजरा

Pics : मैनों के लिए 50 का लाख पिंजरा

राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना के संवर्धन के प्रयासों को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कांघाराउ में करीब 50 लाख रुपए की लागत से वन विभाग विशाल पिंजरा बनाने की तैयारी में है. इस कार्य हेतु पार्क के अधिकारियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ज्ञात हो कि वन विभाग बीते 22 वर्षों में पांच में मैना के संवर्धन में असफल रही है. बस्तर में पाई जाने वाली पहाड़ी मैना का जुलाजिकल नाम ‘गैकुला रिलीजिओसा पेनिनसुलारिस’ है. यह देश के विभिन्न हिस्सों में पाई जाने वाली मैना से अलग है. यह कांगेर घाटी गंगालूर, बारसूर तथा बैलाडीला की पहाड़ियों के अलावा छग और ओड़िसा की सीमा पर स्थित गुप्तेश्वर क्षेत्र में पाई जाती है. इसलिए इसे राजकीय पक्षी घोषित किया गया है. मैना की अवैध निकासी के चलते इनकी संख्या में तेजी से कमी आई है.

 
 
Don't Miss