जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

वृश्चिक-इस सप्ताह ईश्वरीय आस्था से मन परिपूर्ण रहेगा. पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त होगी. अच्छी भावनाएं नयी उमंग का संचार करेंगी. अच्छी योजनाओं द्वारा सफलता मिलेगी. नये दायित्वों की वृद्धि से मन उनकी पूर्ति हेतु चिंतित होगा. अत्याधिक भागदौड़ से मन खिन्न होगा. व्यावसायिक व्यस्तता से निजी जरूरतों के प्रति समयाभाव आड़े आएगा. सोमवार एवं बुधवार को स्वास्थ में छोटी-मोटी परेशानियां संभव. बढ़ती जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु समुचित साधन व्यवस्था के लिए चिंतित होंगे. परिवार में किसी श्रेष्ठजन की अस्वस्थता संभव. शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयासरत क्षेत्रों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी थोड़ा कैरियर को लेकर परेशान होंगे.

 
 
Don't Miss