जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

धनु-किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी. घरेलू दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्पर होंगे. अच्छे व प्रगतिशील विचारों से मन प्रभावित होगा. किसी नये कार्य में रुचि से उत्साह का संचार होगा. सोमवार एवं मंगलवार को महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु उद्वेलित करेंगी. पूर्वाग्रहवश आशंकित मन पर नियंत्रण रखें. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन परेशान होगा. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. रचनात्मक कार्यों से लोकप्रिय होंगे. अभिभावकों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. जीवन साथी का भावनात्मक सहयोग उत्साहित करेगा.

 
 
Don't Miss