जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

तुला-किसी नये व्यवसाय के प्रति आकषर्ण बढ़ेगा. गंभीर स्वभाव भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है. इसे सुधारें. शासन-सत्ता से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल होगा और उच्च पराक्रम के साथ सक्रिय होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता में प्रयत्न तीव्र होगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. आय के साधन सुलभ होंगे. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.

 
 
Don't Miss