- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

कुंभ-राजनीतिज्ञों के लिए समय अनुकूल होगा. नये आसार आपसे अदभुत क्षमताओं का प्रदर्शन करवायेंगे. नैतिकता-अनैतिकता के मध्य मन भौतिक परिवेश के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ होगा. कुछ अप्रिय बातों से संबंधों में कटुता की आशंका है. छोटी-छोटी बातो पर क्रोध न करें. राजनीतिज्ञों को कुछ उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है. रविवार एवं सोमवार को अच्छी अभिलाषाए मन में जागृत होंगी. शिक्षार्थियो को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ प्राप्त होगा. भौतिक सुख में वृद्धि होगी. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को व्यवहार कुशलता से संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. कार्यक्षेत्र में अनुकूल स्थिति से मन प्रसन्न होगा. सामाजिकता के निर्वहन संबंधी व्यस्तता रहेगी.
Don't Miss