जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

मीन-महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक बन सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता हेतु परिश्रम तीव्र होगा. भौतिक सुख-साधनों की पूर्ति में अत्यधिक व्यय का योग है. कठिन से कठिन स्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लें. बीती बातों को भूलना ही श्रेष्ठकर होगा क्योंकि इससे संबंध मधुर बनेंगे. शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. कर्जदारों से कुछ कहासुनी हो सकती है. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को नकारात्मक चिंताओ व आशंकाओं से घिरा मन ईश्वर की शरण में केंद्रित होगा. आलस्य महत्वपूर्ण लाभ से वंचित कर सकता है. परिजनों की बातों का बुरा न माने. जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह उल्लासित करेगा.

 
 
Don't Miss