24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

कन्या- मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में धैर्य अथवा संयम से काम लें. आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. नैतिकता-अनैतिकता के मध्य मन भौतिक परिवेश के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ होगा. महत्वपूर्ण कार्यों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक बनेगा. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी लोगों से सलाह लें. राजकीय कर्मचारियों के लिए समय ब्यस्ततापूर्ण रहेगा. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. कर्जदारों से कुछ कहासुनी हो सकती है. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को नकारात्मक चिंताओं व आशंकाओं से घिरा मन ईर की शरण में केंद्रित होगा. आलस्य महत्वपूर्ण लाभ से वन्चित कर सकता है. परिजनो की बातों को दिल पर न लें.

 
 
Don't Miss