24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

तुला- शिक्षार्थियों का मन अनवरत् परिश्रम के लिए केंद्रित होगा. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने हेतु मन बेचैन होगा. पुरानी समस्याओं के समाधान के आसार बनेंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता में किया गया प्रयत्न तीव्र होगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर लगेगा तथा स्थान परिवर्तन का भी योग है. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. कुछ अनूठी अभिलाषाएं मन पर प्रभावी होंगी. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. समय का पूर्ण उपयोग कर रचनात्मक दिशा की ओर केंद्रित करें.

 
 
Don't Miss