- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

कुंभ-कुछ महत्वपूर्ण संबंधों की संजीदगी को समझने की चेष्ठा करें. महत्वपूर्ण कार्य के सम्पन्न कराने में परिजनो की मतानेकता से असंतुष्टि संभव. हौसले और कार्य क्षमता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. मन अच्छे व प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होगा. संतान संबंधी कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. रविवार एवं सोमवार को निकट संबंधों में छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को शासन-सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. कोई महत्वपूर्ण कार्य सार्थक होगा. मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंधों में सुधार होगा.
Don't Miss